शाम
शाम कुछ इस तरहसे आंगनमें उतरती है मेरे
माँ कि लोरी सुनकर
नींदसे बोझिल पलकोंको बरबस उठाकर
मुस्कुराते नन्हें बच्चे कि तरहा
शाम कुछ इस तरहसे आंगनमें उतरती है मेरे
शाम कुछ इस तरहसे आंगनमें उतरती है मेरे
पत्तों कि झुरमुटसे सुनरहरी किरणे बिखेरतीं
जैसे गालों को सेहलाती हुई
नानीकी झुर्रियों भरी हथेलियाँ
शाम कुछ इस तरहसे आंगनमें उतरती है मेरे
शाम कुछ इस तरहसे आंगनमें उतरती है मेरे
दिनभर उम्र काँटकर बुजुर्ग हुए सूरज कि तरहा
जिंदगीकी सच्चाई को हवा के झोंकेमें पिरोकर
कानोंमे बुदबुदाती हुई
शाम कुछ इस तरहसे आंगनमें उतरती है मेरे
वर्षा वेलणकर
काकू. . ग्रेट. . . खूप गहिरी कविता. आणि हिन्दी प्रबुद्ध!
ReplyDelete